प्रयागराज, जनवरी 29 -- महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर करोड़ों की संख्या में भीड़ प्रयागराज पहुंची है। लेकिन इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच भदगड़ मच गई। इसी भगदड़ में दर्जन भर मौतों की भी खबर है। हालांकि प्रशासन ने मौतों की पुष्टि नहीं की है। कई लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। इसी बीच अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री एवं जूना अखाड़ा के संरक्षक महंत श्री हरि गिरि महाराज ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि आज मौनी अमावस्या के मौके पर कहीं भी गंगा में स्नान करें तो पूर्ण पुण्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी भक्त कहीं भी गंगा में जाएं और भगवान को मानते हुए स्नान करें और पुण्य का लाभ लें। आप जहां भी गंगा किनारे नहाएंगे, चाहे प्रयागराज की सीमा में हो या सीमा के बाहर किसी अन्य शहर काशी या पूरे ...