निज प्रतिनिधि, जुलाई 13 -- बेगूसराय के तेघड़ा में गंगा का जलस्तर बढ़ने एवं पिछले कई दिनों से कटाव होने से मधुरापुर बोल्डर घाट रिंग बांध पर खतरा उत्पन्न हो गया है। अयोध्या से मधुरापुर तक लगभग तीन किलोमीटर गंगा घाट में तेजी से कटाव हो रहा है। इससे लगभग 50 बीघा जमीन गंगा में विलीन हो चुकी है लेकिन अब तक बचाव को लेकर कोई काम प्रारंभ नहीं किए जाने से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने अधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 दिनों से कटाव जारी है। कई बार स्थानीय अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी गई। बाढ़ आपदा के अधिकारियों को भी जानकारी दी गई लेकिन अब तक किसी प्रकार का बचाव कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। पूर्व वार्ड पार्षद भूषण सिंह ने कहा कि पिछले कई दिनों से हो रहे कटाव से लगभग 35 वर्षों पूर्व बने बोल्डर घाट रिं...