पटना, जुलाई 20 -- बिहार सरकार के आग्रह पर उत्तर प्रदेश की सरकार ने गंगा में हो रहे कटाव को रोकने के लिए निरोधक कार्य शुरू कर दी है। गंगा नदी में बलिया जनपद में कटाव हो रहा था, जिसका प्रभाव बिहार में बक्सर जिले के जमइनियां गांव पर पड़ रहा है। निरोधक कार्य शुरू होने से बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों को राहत मिलने की उम्मीद है। यूपी के क्षेत्र में कटाव को देखते हुए ही शनिवार को वहां के संबंधित वरिष्ठ पदाधिकारी से जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष मल्ल ने बात की थी। इसके बाद वहां पर बचाव कार्य शुरू किये गये हैं। वहीं, रविवार को बूढ़ी गंडक में पानी खतरे के निशान को पार कर गया है। दूसरी ओर गंगा में रविवार की देर शाम से जलस्तर में कम आ रही है। हालांकि, अभी भी जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। साथ ही गंडक, कोशी और महानंदा नदियों का जलस्तर भी निरंत...