बुलंदशहर, जून 27 -- नगर के मस्तराम घाट पर स्नान करते समय एक ही परिवार के चार सदस्य गंगा में डूबने लगे। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने चारों को गंगा से सुरक्षित निकाल लिया। बदायूं जिले के गांव अमियापुर निवासी संजीव शर्मा अपने परिवार के 10 सदस्यों के साथ शुक्रवार दोपहर गंगा स्नान करने के लिए मस्तराम घाट पहुंचे थे। स्नान करते समय संजीव का 15 वर्षीय बेटा लकी सुरक्षा के लिए गंगा में लगी हुई बैरिकेडिंग को लांघ कर गहरे जल में जाकर डूबने लगा। लकी को डूबता देख संजीव शर्मा उसे बचाने के लिए पहुंचे तो वह भी डूबने लगे। दोनों को डूबता देख संजीव की भांजी शीतल व उसका पति राजीव पाठक दोनों बचाने के लिए पहुंचे तो वह भी डूबने लगे। डूबते हुए चारों लोग बचाने के लिए चिल्लाने लगे। चीख पुकार सुनकर घाट पर मौजूद गोताखोर गंगा में कूद गए। और चारों को सुरक्षित बाहर निकाल ...