बिजनौर, सितम्बर 18 -- गंगा के उफान का असर रावली तटबंध पर लगातार दिखाई दे रहा है। मंगलवार की रात गंगा का बहाव तेज होने से तटबंध पर दबाव बढ़ गया और कटान की स्थिति बनी रही। हालांकि सिंचाई विभाग की टीमें पूरी रात सतर्क रहीं और फ्लड फाइटिंग कार्य युद्धस्तर पर जारी रखा। सिंचाई विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रात में करीब 1,84,145 क्यूसेक पानी बैराज से होकर गुजरा। तेज बहाव के बीच तटबंध पर दबाव बढ़ने से कुछ हिस्सों पर कटान हुआ। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कटान अभी भी जारी है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। रातभर टीमों ने तटबंध के कमजोर हिस्सों को मजबूत करने के लिए मिट्टी के कट्टे, प्रीक्यू पाइन और अन्य सामग्री डाली। मौके पर इंजीनियर और जेई लगातार निगरानी में जुटे रहे। विभाग का कहना है कि तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है और किसी भी खतरे की स्थिति से निपट...