खगडि़या, जुलाई 20 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि गंगा नदी में उफान आ गई है। लगातार गंगा के जलस्तर में तेज गति से वृद्धि के कारण जीएन बांध के बाहर बसे गांवो में बाढ़ का पानी दस्तक देने के कगार पर आ चुका है। अगर इस तरह गंगा के जल स्तर में वृद्धि होती रही तो बहुत जल्द देखते देखते ही गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाएगा। इधर दियारा पर बाढ़ का पानी फैलने लगा है। वर्तमान में दियारा पर जाने के लिए किसानों को नाव की सवारी करनी पड़ रही है। बाढ़ का पानी दियारा पर फैलने से किसानों के बीच परेशानी बढ़ने लगी है। अगर इस तरह गंगा के जलस्तर में वृद्धि होता रहा तो बहुत जल्द दियारा के किसानों को पशुओं के चारा की परेशानी बढ़ेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जुलाई माह से ही गंगा नदी के जलस्तर में तीव्र गति से वृद्धि हो रही है। स्थानीय ग्रामीण धीरज कुमार सिंह, बबलू सिंह, मो...