हाजीपुर, अगस्त 3 -- हाजीपुर । निज संवाददाता पिछले तीन दिनों की मूसलाधार बारिश के बीच गंगा और गंडक नदियों में फिर उफआन शुरू हो गया है। गंगा नदी का जलस्तर खतरे के लाल निशान को पार कर गया है। जलस्तर में 12.5 एमएम प्रति घंट की रफ्तार से वृद्धि हो रही है। जलस्तर बढ़ने के साथ ही निचले इलाके और खेत खलिहान में पानी घुसने लगा है। पानी न सिर्फ खेतों में फैल रहा है, बल्कि अब तेजी से सड़कों के उस पार भी जा रहा है। यही रफ्तार रही तो रविवार तक सड़क संपर्क भंग हो सकता है। वहीं जलस्तर बढ़ने पर जल निस्सरण विभाग के अभियंता ने देसरी, सहदेई सहित कई इलाकों का भ्रमण कर जलस्तर वृद्धि का जायजा लिया। साथ ही सुरक्षा के उपाय की मॉनटरिंग की। सुरक्षा के लिए तैनात अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। गंगा नदी का जलस्तर खतरे के लाल निशान से 11 सेंटीमीटर ...