आगरा, सितम्बर 6 -- नरौरा बैराज से लगताार छोड़े जा रहे पानी के बाद गंगा खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। अनंत चतुर्दशी के दिन कछला गंगा घाट पर स्नान करने आई एक महिला स्नान करते समय डूबने से बच गई। उसके साथ स्नान कर रहे लोगों व घाट पर मौजूद नाविकों ने उसे डूबने से बचा लिया। गंगा के लगातार उफान के बाद प्रशासन गंगा घाटों पर सतर्कता बरत रहा है। शनिवार की सुबह नरौरा बैराज से फिर गंगा में दो लाख 21 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ का दायरा बढ़ रहा है। गंगा का पानी ओवरफ्लो होकर पटियाली के गांवों की आबादी को अपनी चपेट में ले रहा है। पटियाली क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में ग्रामीण बाढ़ की बजह से बदतर हालात में रहने के लिए मजबूर हैं। हरिद्वार व बिजनौर बैराज पर पानी का दबाव होने की वजह से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को राहत नहीं मिल रही ह...