बदायूं, अगस्त 9 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। गंगा और रामगंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है। गंगा में जलस्तर खतरे के निशान से 31 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। इसकी वजह से हालात और भयावह होते जा रहे हैं, जिन गांवों में बाढ़ का पानी नहीं भरा था अब वह भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। गंगा एवं रामगंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि लगरतार जारी है। जिसके चलते सदर,सहसवान एवं दातागंज तहसील क्षेत्र के 36 गांव बाढ़ की चपेट में है। इनमें से उसहैत के आठ गांव कमलैयापुर, जटा, जसवंत नगला, ठकुरी नगला, बल्ले नगला, कमलू नगला, भकरी, बेहटी आदि गांवों में पानी घुस गया है। सहसवान के भमरोलिया, तेलिया नगला, खागी नगला समेत पांच गांव के अंदर तक पानी भरा हुआ है। इसकी वजह से यहां रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोग अब सुरक्षित ...