गंगापार, जुलाई 14 -- बरसात की वजह से सब्जियों के रेट काफी ऊंचे हो गए हैं। जिससे गरीब तबके के लोग हरी सब्जी खाने से बच रहे हैं। रोटी दाल खाकर दिन गुजार रहे हैं। दो सप्ताह पहले नवीन मंडी मेजारोड में बीस रुपये प्रति किलो बिकने वाला नेनूआ, बीस रूपये किलो बिकने वाला टमाटर 50 रुपये किलो, बैंगल 50 रुपये, परवल बीस के स्थान पर 50 रुपये प्रति किलो, कद्दू दस रुपये किलो की जगह तीस रुपये प्रति किलो, अरूई व बंडा 50 रुपये किलो, आलू 100 रुपये का पांच किलो बिक रहा है। महंगाई की वजह से चार सौ रुपये दिहाड़ी पाने वाला मजदूर सब्जी खरीदने से बच रहा है। लोगों का कहना है कि बरसात की वजह से खेतों में बोई गई सब्जी पानी में डूबकर सड़ गई, जो खेत में बची है, खेत की मिट्टी गीली होने से निकालना टेढ़ीखीर है। गंगा में उफान से सब्जी उगाने वाले किसानों को नुकसान मेजा। पहाड़ों ...