हाजीपुर, अगस्त 4 -- हाजीपुर । निज संवाददाता जिला प्रशासन ने गंगा नदी के बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। सतर्क रहकर समस्याओं के निष्पादन के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा और बचाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। डीएम वर्षा सिंह के निर्देशानुसार रविवार को गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए महनार में अलीपुर हट्टा एवं हसनपुर तीनमुहानी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। सहायक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निसरण प्रमंडल लालगंज को बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों को मजबूत करने, 24 घंटे निगरानी एवं चौकसी बरतने हेतु निर्देश दिया। साथ ही संबंधित अंचल अधिकारी को सभी बाढ़ पूर्व तैयारी को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया। वहीं सहदेई बुजुर्ग अंचल के गनियारी क्षेत्र में बढ़ते जलस्तर के मध...