हाजीपुर, सितम्बर 12 -- राघोपुर और सहदेई व देसरी के कुछ इलाकों के लोग दो महीने से खानाबदोश की जिंदगी जीने को मजबूर हैं लोग घर छोड़कर फिर से बांध पर या फिर खुले आसान के नीचे या फिर सड़क के किनारे रहने को विवश इस वर्ष बाढ़ ने बेहाल कर दिया है। गंगा और गंडक की गोद में बसी वैशाली जिले के तटवर्ती इलाकों के लोगों की जिंदगी बाढ़ के पानी में घिरी हुई है। खासकर राघोपुर और सहदेई व देसरी के कुछ इलाकों के लोग दो महीने से खानाबदोश की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। गंगा में उफान के बीच एक बार फिर राघोपुर, सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के गनियारी और देसरी प्रखंड क्षेत्र के आजमपुर जहांगीरपुर शाम, खोरमपुर, खड़गपुर में लोगों की फिर से परेशानी बढ़ गई है। लोग घर छोड़कर फिर से बांध पर या फिर खुले आसान के नीचे या फिर सड़क के किनारे रहने को विवश हो गए हैं... प्रस्तुत ...