बुलंदशहर, सितम्बर 5 -- नरौरा गंगा बैराज पर जलस्तर बढ़ने से एक बार गंगा फिर उफान पर है। गुरुवार की अपेक्षा बुधवार को गंगा में जलस्तर बढ़ गया है। फसलें जलमग्न हो गई हैं। शुक्रवार को शाम 4 बजे की रीडिंग में गंगा का जलस्तर 2 लाख 13 हजार 308 क्यूसेक प्रति सेकंड के बहाव पर है। अभी जलस्तर बढ़ने का ट्रेंड है। बढ़ते जलस्तर से प्रशासन ने गंगा किनारे कर्णवास, राजघाट, नरौरा और रामघाट गंगा किनारे खादर में ग्रामीणों और किसानों को सतर्क किया है। जलस्तर बढ़ने से गंगा खादर की फसलें जलमग्न हो रही हैं। नरौरा बैराज के डाउनस्ट्रीम में समुद्र तल से 178.55 मीटर जलस्तर की माप है। वहीं, बैराज से निकलने वाली एलजीसी नहर में 6038 और पीएलजीसी नहर में 6433 क्यूसेक प्रति सेकंड की दर से जा छोड़ा जा रहा है। मालूम हो कि इस सीजन में गत 8 अगस्त को गंगा 2 लाख क्यूसेक प्रति स...