चंदौली, दिसम्बर 10 -- चहनियां(चंदौली), हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के टाण्डा खुर्द गांव के सामने गंगा किनारे एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के जुट गई है। बुधवार को टाण्डा खुर्द गांव के सामने गंगा किनारे गये कुछ ग्रामीणों ने एक शव को उतराया देखा। ग्रामीणों की सूचना पर बलुआ एसओ अतुल कुमार मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली। थानाध्यक्ष ने बताया कि एकअज्ञात शव मिला है। जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है। उसके शरीर पर नीली टी शर्ट, ग्रे पैंट पहना था। शरीर पर किसी चोट का निशान नहीं दिखा है। शव को पोस्टमार्टम हाउस में शिनाख्त के लिए रखा गया है। साथ ही शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...