बरेली, अगस्त 19 -- श्री गंगा महारानी की 96वीं विशाल शोभायात्रा मंगलवार को मलूकपुर कसगरान स्थित मंदिर प्रांगण से धूमधाम से निकलेगी। श्री गंगा महारानी पुष्पधा कमेटी की ओर से आयोजित शोभायात्रा को भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य पूजा करने के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होकर यात्रा रात 12 बजे के करीब वापस मंदिर प्रांगण में विश्राम लेगी। शोभायात्रा में एटा से आ रहीं 15 व लोकल मिलाकर 35 से 40 भगवान के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां, बैंड-बाजा, घोड़े और मेरठ का डीजे शामिल रहेंगे। कमेटी के अध्यक्ष सुमित सैनी ने बताया कि यात्रा मलूकपुर कसगरान गंगा मंदिर से शुरू होकर डलाव वाली मठिया, सिटी सब्जी मंडी, कुंवरपुर, जसौली, किला चौकी, बड़ा बाजार, कुतुबखाना, शिवाजी मार्ग, मठ की चौकी, श्यामगंज, कालीबाड़ी, पुराना रोडवेज...