बेगुसराय, जून 6 -- तेघडा, निज प्रतिनिधि। गंगा दशहरा के मौके पर गुरुवार की देर संध्या अयोध्यागंगाघाट पर महाआरती कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद शंभुशरण पटेल सहित कई भाजपा नेता भाग लिया। महाआरती में बनारस के पंडितों की टोली द्वाराआकर्षक महाआरती काप्रदर्शन किया गया। भाजपा नेता सुनील कुंवर के नेतृत्व में अयोध्या के उत्साही युवकों द्वारा गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। इसमें शामिल राज्य सभा सांसद शभुशरण पटेल ने कहा कि गंगा के अवतरण के बाद ही पृथ्वी पर सृष्टि का निर्माण संभव हो सका है। इसलिए गंगा का हिन्दु धर्मग्रंथ में अलग महत्व है। उन्होनें कहा कि गंगा के किनारे ही सभ्यता का विकास हो सका है। गंगा का वेदों और पुराणों में भी काफी महत्व है। इसलिए गंगा दशहरा के दिन मां गंगा की पूजन एवं उसकी अराधना प्रत्येक सनातनी को करना आवश्यक है। मौके पर रंगारंग भ...