प्रयागराज, अगस्त 25 -- प्रयागराज, संवाददाता। इस मानसून सीजन में बंधवा स्थित बड़े हनुमान जी को गंगा मइया ने चौथी बार स्नान करा दिया। जहां सावन में 15 जुलाई को पहली बार, 18 जुलाई को दूसरी बार और नागपंचमी पर तीसरी बार पवनसुत को मइया ने स्नान कराया था। वहीं भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर सोमवार को गंगा-यमुना में तेजी के साथ बढ़े जलस्तर के बाद फिर से ऐसा संयोग देखने को मिला। प्रयाग धर्म संघ के अध्यक्ष 64 वर्षीय राजेंद्र पालीवाल का दावा है कि करीब पचास वर्षों के बाद एक ही सीजन में चार बार मां गंगा ने पवनसुत को स्नान कराया है। ऐसे संयोग का दावा जय त्रिवेणी जय प्रयाग आरती समिति के अध्यक्ष पं. प्रदीप पांडेय का भी है। उन्होंने बताया कि तीर्थ पुरोहित चार बार पवनसुत के गंगा स्नान को लेकर उत्साहित हैं। प्रदीप का कहना है कि कई बुजुर्गों से बात हु...