बक्सर, मई 26 -- बक्सर। इंडस्ट्रियल क्षेत्र स्थित बिजली सब-स्टेशन से आपूर्ति होने वाले 11 केवी गंगा ब्रिज फीडर की बिजली आज लगभग सात घंटे बाधित रहेगी। इस संबंध में सोमवार को जेई सुमित कुमार ने बताया कि गंगा ब्रिज फीडर से बिजली आपूर्ति सुबह 11 से लेकर शाम 06 बजे तक बाधित रहेगी। बताया कि 11 हजार के जर्जर तार को बदलने का काम किया जाएगा। इससे सिविल लाइन, मठिया मोहल्ला, थाना रोड, बड़की बाजार आदि मुहल्ले की बिजली बाधित रहेगी। ऐसे में उक्त इलाके के लोग घरों में पानी का भंडारण कर लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...