बिजनौर, सितम्बर 23 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बैराज पुल से गंगा में नशे में धुत्त एक युवक के कूदने से हड़कंप मच गया। गोताखोरों ने उसको किसी तरह बचा लिया। जब उसे बाहर निकाला तो वहां मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मंगलवार दोपहर गंगा बैराज पर एक युवक अपने साथी के साथ खड़ा था। इसी दौरान वह नशे की हालत में गंगा में कूद गया। सूचना पर गोताखोरों ने मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नशे की हालत में युवक के हंगामा करने पर मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को गंगा नदी से निकालते हुए और फिर भीड़ के हाथों पिटते हुए देखा जा सक...