कानपुर, जून 22 -- कानपुर। गंगा बैराज में कार सवार स्टंटबाजों ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक उछलकर दूर गिरा और पंजे में फ्रैक्चर हो गया। पीड़ित के मामा ने कोहना पुलिस से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया। स्वरूप नगर निवासी मो़ अफजल खान की तहरीर के अनुसार, उनका भांजा अब्दुल रज्जाक बाबूपुरवा अजीतगंत कालोनी में रहता है। 15 जून की रात भांजा बाइक से किसी काम से गंगा बैराज गया था। वहां से घर लौटने के दौरान अटल चौकी के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अब्दुल रज्जाक के पंजे में फ्रैक्चर हो गया। घटना के बाद भाग रहे आरोपित चालक को राहगीर ने दौड़ाकर धर दबोचा। फिर आरोपित इलाज के नाम पर भांजे को हैलट गेट पर छोड़कर भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार सवार स्टंट कर रहे थे, जिससे हादसा हुआ। ...