कानपुर, दिसम्बर 21 -- दोनों प्राइवेट कंपनियों में करते थे काम सिंहपुर पेट्रोलपंप के पास हुआ हादसा बिठूर, संवाददाता। बिठूर के गंगा बैराज मार्ग पर बस की टक्कर से बाइक सवार महिला और युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। चौबेपुर के इंदलपुर जुगराज गांव के रहने वाले राधे श्याम की बेटी की शादी जनपुरा, बिल्हौर निवासी सुनील के साथ हुई थी। दोनों काम की तलाश में इंदुलपुर जुगराज आ गए। पति प्राइवेट नौकरी करने लगा। सोनी के तीन बच्चे हुए। जिसमें बड़ी बेटी काजल, दूसरी स्नेहा तीसरा बेटा अंश है। सोनी मायके में ही रह कर काम कर रही थी। रविवार को सोनी पाल अपने दोस्त सत्यम निवासी भिखारीपुर, चौबेपुर के साथ बाइक में बैठ कर गंगा बैराज रोड पर जा रही थी। मटका चौराहे से पहले कट से पेट्रोल पंप पर जाने के लिए युवक ने बाइक घुमाई। इसी दौरान सामने...