मुजफ्फर नगर, अगस्त 18 -- गंगा बैराज के पुल की जांच के लिए दिल्ली से आये जांच दल को पुल के नीचे लगे बेयरिंग टूटे मिले। जिस कारण अग्रिम आदेशो तक गंगा बैराज के पुल से मेरठ-पौड़ी राजमार्ग के यातायात की आवाजाही बन्द रहेगी। पुल को पैदल या दुपहिया वाहन का ही आवागमन रहेगा। गंगा बैराज में बढ़े जलस्तर के बाद गंगा बैराज के पुल के एक्सपेंशन ज्वाइंट में गैप बढ़ने तथा पुल के फुटपाथ व स्लैब के बीच आई दरार के कारण प्रशासन ने गत 7 अगस्त को वैकल्पिक मार्ग से रूट डायवर्ट कर गंगा बैराज पुल यातायात की आवाजाही बन्द कर दी थी। तथा मेरठ-पौड़ी राजमार्ग से पानी उतरने के बाद दुपहिया वाहनों के आवागमन की छूट दे दी थी। एनएचएआई के द्वारा पुल की जांच के लिए पुल के विशेषज्ञों की टीम को बुलाया था। जिस पर पुल की परख के लिए के लिए पहुची ब्रिज इंस्पेक्शन यूनिट (एमबीआईयू) की के द्...