मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर स्थित गंगा बैराज पर एनएचआई की टीम ने बैराज पुल से यातायात की आवाजाही बन्द कर पुल के बैरिंग बदलने का कार्य शुरू किया। करीब तीन दिन कार्य चलने के दौरान पुल से दुपहिया वाहनों की आवाजाही भी बन्द रहेगी। रामराज क्षेत्र के गंगा बैराज पुल में आई खराबी के बाद प्रशासन ने गत 7 अगस्त को वैकल्पिक रूट डायवर्ट कर गंगा बैराज पुल से मेरठ-पौड़ी राजमार्ग के दुपहिया वाहनों को छूट देते हुए यातायात की आवाजाही बन्द कर एनएचएआई के द्वारा पुल की जांच के लिए पुल के विशेषज्ञों की टीम को बुलाया था। जिस पर पुल की परख के लिए के लिए पहुची ब्रिज इंस्पेक्शन यूनिट (एमबीआईयू) के द्वारा आधुनिक मशीन के जरिए पुल की वजन सहन करने की क्षमता को परखा तथा जांच दल ने पुल के नीचे उतरकर स्लैब और बेयरिंग की मौजूदा हालत की पड़ताल की तो बैराज ...