मुजफ्फर नगर, अगस्त 19 -- रामराज/मुजफ्फरनगर। पिछले 12 दिनों से मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर गंगा बैराज पुल में खामियां मिलने की वजह से यातायात पूरी तरह से बंद है। बसों का संचालन बंद होने से दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों के लोगों का बिजनौर और कोटद्वार उत्तराखंड से संपर्क पूरी तरह से कट गया है। ऐसे में सोमवार को उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने जनपद मुजफ्फरनगर और बिजनौर के डीएम को साथ में लेकर गंगा बैराज पुल का स्थलीय निरीक्षण निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों ही जनपद के डीएम एवं अधीनस्थ अधिकारियों को शीघ्र पुल के नीचे लगे बेयरिंग को दुरुस्त करवाकर यातायात सुचारू कराने के निर्देश दिए ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने गंगा बैराज का स्थलीय निरीक्षण के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री योगी...