नई दिल्ली, जुलाई 6 -- यूपी के कानपुर जिले में गंगा बैराज में रात को एक बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार ठेकेदार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। हादसे में मौत की जानकारी पर ठेकेदार के परिवार में कोहराम मच गया। लोगों की मानें तो ठेकेदार गंगा बैराज पर साथियों के साथ रेस लगा रहा था। सीतापुर निवासी मिथुन सिंह कानपुर में प्लास्टिक के दरवाजे और खिड़कियां लगाने का ठेका लेता था। शनिवार रात को वह अपने दोस्तों के साथ बाइक से गंगा बैराज घूमने गया था। इस दौरान बैराज के गेट नंबर 16 के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे बिजली के पोल से जा टकराई। हादसे में मिथुन गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हैलट अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ...