मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- बिजनौर क्षेत्र के रावली के तटबंध में हो रहे कटान से तटबन्ध टूटने की आशंका के चलते बंद किए गए बैराज पुल पर वाहनों के संचालन को मंगलवार को चौपहिया वाहनों के अलावा बसों के लिए भी खोल दिया गया। बिजनौर के रावली तटबंध में गंगा से लगातार हो रहे कटान से तटबन्ध के टूटने की आशंका के चलते सोमवार को गंगा बैराज से बिजनौर की ओर जाने वाले मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर बसों तथा भारी वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया था। तथा तटबंध की मरम्मत के बाद रोजमर्रा यात्रियों की मांग पर गंगा बैराज से छोटे वाहनों के लिए तो खोल दिया गया था परंतु भारी वाहनों व बसों के लिए बंद कर दिया गया था। किन्तु स्थिति पर नियंत्रण होते ही प्रशासन ने मंगलवार की दोपहर को बसों का संचालन शुरू कर दिया गया जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि गंगा बैराज पुल से ...