कानपुर, दिसम्बर 4 -- कानपुर, संवाददाता। गंगा बैराज पर ट्रैक्टर ने अधेड़ को टक्कर मारते हुए करीब 10 मीटर तक घसीटता ले गया। भागने के चक्कर में बाइकसवार युवक को भी टक्कर मार दी। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देने के साथ गंभीर हालत में दोनों को हैलट में भर्ती कराया है। भैरोघाट के नजदीक रहने वाले कल्लू पाल गुरुवार शाम विष्णुपुरी से पैदल गंगा बैराज की ओर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद बाइकसवार अभिषेक को भी चपेट में ले लिया। राहगीरों ने चालक को पकड़ लिया और पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। कोहना थाने के कार्यवाहक प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर विष्णुपुरी निवासी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...