मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- रामराज। गंगा बैराज पर जलस्तर की घटत-बढ़त जारी है। जबकि भूगर्भ से निकले चोये के पानी से खादर क्षेत्र के आधा दर्जन गाँवो की फसले जलमग्न है। तथा प्रशासन द्वारा बैराज से गुजरने वाले यातायात को पांचवें दिन भी बंद रखा गया। गंगा बैराज पर जलस्तर में घटत-बढ़त जारी है। सोमवार को सिचाई विभाग के अधिकारियों ने बैराज कंट्रोल रूम पर गंगा के डाउनस्ट्रीम में जलाशय के जलस्तर 219.30 मीटर व निस्सारण की 153731 क्यूसेक की माप दर्ज की हालांकि जलस्तर चेतावनी बिंदु 219 मीटर से 30 सेंटीमीटर ऊपर है। जबकि हरिद्वार से 124249 क्यूसेक जल गंगा में छोड़ा गया। जलस्तर के लेबल में आई गिरावट से अधिकारियों ने राहत की सास ली है। वही जलस्तर तो कम हो गया किन्तु गंगा के पानी व भूगर्भ से निकले चोये के पानी से खादर क्षेत्र के आधा-दर्जन गाँवो जीवनपुरी, रामपुर ठ...