बिजनौर, मई 5 -- बिजनौर गंगा बैराज घाट पर गंगा सप्तमी के शुभ अवसर पर नमामि गंगे के क्षेत्रीय संयोजक धीर सिंह द्वारा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संगठन के निर्देशानुसार गंगा पूजा करके गंगा के अवतरण दिवस को गंगा के जन्मदिन के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम सभी ने गंगा घाट की सफाई की उसके बाद पवित्र स्नान किया तथा मां गंगा की पूजा अर्चना की। क्षेत्रीय संयोजक धीर सिंह ने बताया कि गंगा सप्तमी एक ऐसा दिन है जब धरती पर मां गंगा का आगमन हुआ था। यह दिन गंगा नदी की शक्ति, पवित्रता और जीवन देने वाली ऊर्जा को याद करने का है।यह पर्व हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है। इस मौके पर गंगा नदी में स्नान करना, मां गंगा की पूजा करना और दान करना बहुत शुभ माना जाता है। इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए सिद्धि सिंह ने बताया ...