बिजनौर, नवम्बर 10 -- बिजनौर गंगा बैराज क्षेत्र में पिछले कुछ समय से आत्महत्याओं की घटनाओं में वृद्धि समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है। इस विषय पर साइक्लोमेड फिट इंडिया के संस्थापक प्रो. (डॉ.) अनिल नौसरान ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि बैराज पर कम से कम 8 फीट ऊंचा लोहे का जाल तत्काल लगाया जाए। डॉ. नौसरान ने बताया कि कुछ समय पहले जब वे स्वयं बिजनौर गंगा बैराज से पैदल गुजर रहे थे, तो उन्होंने देखा कि वहां की रेलिंग मात्र 4 फीट ऊँची है। यह देखकर उन्होंने महसूस किया कि यदि कोई मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति वहां से गुजरे और उस समय उसके मन में आत्महत्या का विचार आ जाए, तो उसे वहां से गंगा में कूदने में कोई कठिनाई नहीं होगी और क्षणभर में वह गंगा की धारा में विलीन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में कई दर्दनाक घटना...