मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- रामराज। पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिश से रामराज क्षेत्र के मध्य गंगा बैराज का जलस्तर खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी बाढ़ चौकियों पर लेखपाल तैनात कर दिए हैं। वहीं लगभग एक दर्जन गांव मे अलर्ट घोषित कर दिया है। उधर, गांव हंसावाला के निकट एक फार्म में गंगा का पानी आने पर वहां फंसे चार लोगों को टीम ने सुरक्षित निकाला। शिवालिक की पहाड़ियों व मैदानी क्षेत्रों में कई दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है। इस कारण गंगा बैराज पर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। यहा गंगा बैराज के डाउन स्ट्रीम में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान 220 मीटर के ऊपर 220.20 मीटर पर पहुंच गया। डाउन स्ट्रीम 233644 क्यूसेक निस्तारण की माप दर्ज की गई। गंगा में अत्यधिक सिल्ट आ जाने के ...