बिजनौर, अगस्त 6 -- बिजनौर। गंगा बैराज पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। गंगा बैराज का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और ट्रेंड राइज़िंग दर्ज किया गया है, जिससे विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। बुधवार को बैराज पर अपस्ट्रीम जलस्तर 221.10 मीटर दर्ज किया गया है, जो अधिकतम सुरक्षित सीमा 221.50 मीटर के बेहद करीब है। डाउनस्ट्रीम पर जलस्तर 220.60 मीटर दर्ज हुआ, जबकि यहां का खतरे का स्तर 220.00 मीटर है। गंगा बैराज से 3,61,619 क्यूसेक पानी का बहाव हो रहा है, जोकि बहुत ज्यादा है। अप स्ट्रीम और डाउन स्ट्रीम दोनों ही ओर समान प्रवाह दर्ज हुआ है। वहीं हरिद्वार स्थित भीमगौड़ा बैराज पर भी 3,52,504 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिससे आगामी घंटों में गंगा बैराज पर दबाव और अधिक बढ़ सकता है। -- नजर रखे है सिंचाई विभाग ...