बिजनौर, अगस्त 15 -- गंगा नदी का जलस्तर घट बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए सिंचाई विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ है। गुरूवार को गंगा का जलस्तर 219.20 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से करीब 80 सेंटीमीटर नीचे है। फिलहाल गंगा में 1, 34, 709 क्यूसेक पानी बह रहा है। सिंचाई विभाग के मुताबिक दो दिनों से गंगा का जलस्तर घट बढ़ रहा है। जिससे नदी किनारे के ग्रामीण क्षेत्रों में चिंता का माहौल है। गुरूवार को गंगा का जलस्तर 219.20 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से करीब 80 सेंटीमीटर नीचे है। फिलहाल गंगा में 1,34,709 क्यूसेक पानी बह रहा है। भीमगोड़ा बैराज, हरिद्वार से गुरूवार की सुबह छह बजे 1,28,340 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जलस्तर की 24 घंटे निगरानी की जा रही है और किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए टीमें त...