कानपुर, दिसम्बर 12 -- कानपुर। डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार के निर्देश ट्रैफिक पुलिस ने गंगा बैराज, सागर और अलीगढ़ हाईवे पर ओवरस्पीड और स्टंटबाजों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने गंगाबैराज पर छह स्टंटबाजों सहित 66 के ओवस्पीड के चालान सहित दोनों अन्य हाईवे पर मिलाकर 311 के चालान काटे। इन तीनों प्वाइंटों पर पिछले महीने से निरंतर स्टंटबाजी और ओवरस्पीड के चालान हो रहे हैं पर किसी दिन कमी नहीं आ रही है। ट्रैफिक पुलिस ने दोबारा स्टंटबाजी करने के आरोप में पकड़े जाने पर चार के डीएल निलंबित करने की सिफारिश आरटीओ से की। ट्रैफिक पुलिस की टीम ने पूरे शहर में रॉन्ग साइड, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और अन्य आरोपों में 2294 के चालान काटे। क्रिटिकल कॉरिडोर टीम के कार्यों का पुलिस अफसरों ने दौरा किया। डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार न...