बेगुसराय, मई 4 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। गंगा बाया नदी के बिसौआ जमींदारी बांध पर ग्रामीणों की ओर से सड़क निर्माण की मांग पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पहल शुरू कर दी है। उन्होंने तेघड़ा व बछवाड़ा के बीच स्थित इस तटबंध पर पीसीसी सड़क बनवाने का अनुरोध बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी से किया है। स्थानीय सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने ग्रामीणों की इस मांग से केंद्रीय मंत्री को पत्र भेज कर अवगत कराया था। उन्होंने बताया कि गंगा बाया नदी के बिसौआ जमींदारी बांध पर सड़क निर्माण से तेघड़ा व बछवाड़ा प्रखंड की लाखों आबादी को आवाजाही में सहूलियत होगी। इधर, गुप्ता बांध पर तेघड़ा प्रखंड के आधारपुर ढाला से सिमरिया तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जा चुका है। इसी तर्ज पर अब बिसौआ जमींदारी रिंग बांध पर भी सड़क बनाने की जरूरत है। इससे र...