सीवान, दिसम्बर 27 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय से तरवारा मुख्यमार्ग पर स्थित भलूआ गांव में सुप्रसिद्ध संत शिरोमणि गंगा बाबा के समाधि स्थल पर आज 27 दिसंबर को भव्य गंगा बाबा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ नेपाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, दिल्ली और बनारस से साधु-संतों और भक्तों का जमावड़ा लगेगा। बताया जाता है कि गंगा बाबा के शिष्यों में हथुआ की महारानी भी शामिल थीं। संतान प्राप्ति न होने पर महारानी ने बाबा से आशीर्वाद लिया था, जिसके बाद उन्हें दो पुत्रों की प्राप्ति हुई। गंगा बाबा गर्म बालू पर स्नान करने और अपनी टांगी से आशीर्वाद देने के लिए प्रसिद्ध थे। मान्यता है कि जिन पर बाबा की कृपा होती थी, उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती थीं। बाबा का...