अमरोहा, सितम्बर 18 -- गजरौला, संवाददाता। तिगरी गंगा धाम में पितृ अमावस्या पर स्नान को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार को तहसीलदार मूसराम ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 21 सितंबर को पितृ विसर्जन अमावस्या है। इस मौके पर बृजघाट व तिगरी धाम गंगा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद है। जिसके चलते प्रशासन बीते तीन दिन से तैयारियों में जुटा हुआ है। तिगरी के बाहर स्थित गंगा बांध के निकट अस्थायी पार्किंग बनाई जा रही है। यहां से सभी श्रद्धालु पैदल ही गंगाघाट तक जाएंगे। इसके अलावा गंगाघाटों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने सोमवार को तिगरीधाम का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था के अलावा अन्य सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की हिदायत भी दी थी। बुधवार को तहसीलदार मूसाराथ थारू ने राजस्व विभाग की टीम के ...