शामली, नवम्बर 10 -- उत्तराखंड के ऋषिकेश में विवेकानंद फाउंडेशन द्वारा आयोजित गंगा बचाओ अभियान के तहत हुई मैराथन दौड़ में जनपद शामली के एसडीएम हामिद हुसैन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 21.10 किलोमीटर की हाफ मैराथन मात्र 2 घंटे 2 मिनट में पूरी कर जनपद का गौरव बढ़ाया। मैराथन से लौटने पर डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने एसडीएम हामिद हुसैन को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीएम ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि हामिद हुसैन का यह प्रयास जनपद के युवाओं और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी न केवल प्रशासनिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय सरोकारों से भी जुड़कर समाज में सकारात्मक संदेश दे रहे हैं। डीएम ने कहा कि गंगा बचाओ जैसे अभियानों में भाग लेना पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सर...