भागलपुर, सितम्बर 8 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। पिछले चार दिनों से प्रयागराज में गंगा नदी में जलस्तर में हुई बढ़ोतरी का असर बिहार में दिखने लगा है। बक्सर, पटना के बाद मुंगेर में भी जलस्तर में बढ़ोतरी होने लगी है। मंगलवार से भागलपुर में भी गंगा बढ़ने लगेगी। केंद्रीय जल आयोग ने अगले 24 घंटे में 6 सेमी बढ़ोतरी की संभावना व्यक्त की है। आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को प्रयागराज में 54 सेमी, वाराणसी में 65 सेमी, बक्सर में 44 सेमी, दीघा में 30 सेमी, गांधी घाट में 24 सेमी और मुंगेर में 6 सेमी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं भागलपुर और कहलगांव में 3-3 सेमी की कमी दर्ज की गई है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश ने बताया कि जलस्तर में बढ़ोतरी होगी, लेकिन पहले की तरह भयावह नहीं होगी। यदि अगले 24 घंटे में अत्यधिक बारिश न हो तो 15 ...