मुजफ्फर नगर, जुलाई 17 -- अखिल भारत हिंदू महासभा एवं अखिल भारतीय हिंदू एकता दल के तत्वाधान में बृहस्पतिवार को शहर के मेरठ रोड स्थित गंगा प्लाजा मार्केट प्रांगण में लगातार 18 वें विशाल कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया। बृहस्पतिवार से शुरू हुए कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ पूर्व पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल और संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने किया। शिविर संयोजक सुरेंद्र मित्तल ने बताया कि कांवड़ सेवा शिविर में शिवभक्तों को नि:शुल्क भोजन व विश्राम करने की सेवा प्रदान की जाएगी। पंकज गुप्ता और निधीश राज गर्ग की पुण्यस्मृति में आयोजित शिविर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी सुरक्षा संगठन, श्रीखाटूश्यामजी सेवा संघ परिवार, श्रीबालाजी परिवार सेवा संघ और जसपा पार्टी का भी योगदान रहा। आयोजन में डॉ एमएल गर्ग, डॉ धर्मेंद्र, डॉ सतीश गुर्...