बिहारशरीफ, जुलाई 3 -- 20 घंटे में 90 किलोमीटर की दूरी तय कर 2 जुलाई को धोड़ाकटोरा पहुंचा पानी आठ माह के इंतजार के बाद पुन: गंगा जल का उठाव शुरू गंगा वाटर ट्रीटी के अनुसार अक्टूबर तक होगा हथदह से गंगा जल का उठाव 9.8 एमएलडी क्षमता का धोड़ाकटोरा में निर्मत है जलाशय फोटो: गंगा जल: धोड़ाकटोरा स्थित जलाशय में में कलकल बहती गंगा की धार। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। सूबे का ड्रीम प्रोजेक्ट 'हर घर गंगा जल' है। बरसात का मौसम शुरू होते ही मोकामा के हथदह से गंगा जल का उठाव शुरू हो गयी है। पहली जुलाई से लेकर अक्टूबर माह तक गंगा जल की लिफ्टिंग होना है। सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सुशील प्रकाश ने बताया कि शर्त के अनुसार एक जुलाई को हथदह में मोटर चालू की गयी। आठ माह की गैप के कारण वहां से पानी पहुंचने में 20 घंटे का समय लगा। इस प्रकार 2 जुलाई से इस सत्र...