रुडकी, अगस्त 4 -- खानपुर स्थित नेशनल कन्या इंटर कॉलेज में गंगा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 100 से अधिक छात्राओं को बराबर अंक मिले। इस कारण लाटरी सिस्टम से विजेताओं का चयन किया गया। विजेताओं को दिव्य गंगा सेवा मिशन हरिद्वार द्वारा 31 अगस्त को पुरस्कार दिए जाएंगे। कॉलेज के प्रबंधक डॉ. घनश्याम गुप्ता ने गंगा प्रश्नोत्तरी 2025 प्रतियोगिता की शुरुआत की। उन्होंने कहा गंगा सिर्फ एक नदी नहीं बल्कि भारत की जीवन रेखा है। देश ही नहीं दुनिया भर में रहने वाले सौ करोड़ से अधिक हिंदुओं की आस्था इसके साथ जुड़ी हुई है। कॉलेज प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने कहा कि सनातन धर्म में गंगा के पानी को पवित्र माना जाता है। प्रतियोगिता में कुल 650 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया गया, जिसमें सौ से भी अधिक छात्राओं ने बराबर अंक ...