बुलंदशहर, मई 3 -- अध्यात्म की नगरी छोटी काशी अनूपशहर में मां गंगा के गंगा प्रकटोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के लिए मंदिरों व घाटों पर तैयारियां चल रही हैं। हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में गंगा की आरती व शोभा यात्रा निकाली जाएगी। छोटी काशी में गंगा सप्तमी के अवसर गंगा मईया का गंगा प्रकटोत्सव मनाने के लिए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गंगा प्रकटोत्सव को भव्य बनाने के लिए गंगा सेवा समिति तथा पंडाओं ने श्रद्धालुओं के साथ तैयारी में जुट गए हैं। गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष अखिलेश पालीवाल ने बताया कि शनिवार की शाम 4 बजे जाह्नवी द्वार से लाल महादेव घाट तक गंगा की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में मां गंगा के विभिन्न स्वरूपों की झांकियों को दर्शाया जायेगा। सांय 6.30 पर नगर के मस्तराम घाट पर जेपी गुरुकुल स्कूल के बटुकों ...