गढ़वा, सितम्बर 29 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि पर सोमवार को पंडालों का पट मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन और पूजन के लिए खोल दिए गए। पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ पंडालों में उमड़ पड़ी। मां दुर्गा के जयकारों से मंदिर और पूजा पंडाल परिसर गूंज उठा। इधर सोमवार की सुबहअमरोरा, खरौंधी, राजी, सुंडी, चंदनी, सिसरी, अरंगी और चौरिया समेत कई गांवों से गंगा पूजा के लिए यात्रा निकाली गईं। पूजा पंडालों से होते हुए श्रद्धालु बेलवरण पूजा करते हुए नदी तट पहुंचे। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा की पूजा हुई। अमरोरा ठाकुर बड़ी मंदिर में भी विधिवत पूजा-अर्चना की गई। डोमनी नदी समेत अन्य तालाबों और नदियों में पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर 101 कलशों में जल भरा। उसके बाद पूजा पंडालों में दुर्गा प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा किया ग...