प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- माघ मेला-2026 के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण का गंगा पूजन मंगलवार को सुबह संगम नोज पर होगा। इसी के साथ ही जमीन आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। पहले दिन दंडीबाड़ा के साधु-संतों को जमीन का आवंटन होगा। गंगा पूजन संगम नोज पर सुबह मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में होगा। सभी आला अधिकारी पूजन कर गंगा मइया से माघ मेले की कुशलता का आशीष मांगेंगे। इसके बाद मेला क्षेत्र में दंडी संन्यासियों को जमीन आवंटित की जाएगी। दो, तीन व चार दिसंबर को दंडीबाड़ा के साधु-संतों को जमीन आवंटित की जाएगी। पांच व छह दिसंबर को आचार्य बाड़ा को जमीन आवंटित करने के लिए बुलाया गया है। वहीं सात, आठ व नौ दिसंबर को खाकचौक व्यवस्था समिति के साधु-संतों को जमीन का आवंटन किया जाएगा। जमीन आवंटन के दो दिन बाद सुविधा पर्ची दी जाएगी। एसडीएम मे...