प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शनिवार के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को अब तेज कर दिया गया है। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस के अफसरों ने पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। सीएम शनिवार को प्रयागराज आएंगे, इस दौरान वो संगम नोज पर गंगा पूजन करेंगे और इसके बाद मोटर बोट से वीआईपी घाट आएंगे। यहां से हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे फिर मेला प्राधिकरण कार्यालय में माघ मेले की तैयारी की समीक्षा करेंगे। गुरुवार को अफसरों ने पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। सभी अधिकारी वीआईपी घाट से संगम में वहां पहुंचे जहां पर सीएम को पूजन करना है। यहां से स्थिति का जायजा लिया और फिर मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे। इस दौरान टीम को निर्देश दिया गया कि संगम के आसपास सफाई का काम ते...