प्रयागराज, फरवरी 1 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता।प्रयागराज की प्राचीन पंचकोसी परिक्रमा की शुरुआत गुरुवार को गंगा पूजन और संकल्प के साथ शुरू हुई। इस दौरान संतों ने प्रयागराज के द्वादश माधव मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया और इसके लिए आगे शासन व प्रशासन के साथ मिलकर काम करने की बात कही। इसके साथ ही संतों ने अयोध्या में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक बताया। माघ मेला क्षेत्र के श्री दत्तात्रेय शिविर में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पंचकोसी परिक्रमा से पूर्व संतों का सम्मेलन हुआ। इस दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुईं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री व जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरिगिरि, काशी सुमेरू पीठ के स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती, जूना अखाड़े के अध्यक्ष महंत प्रेम...