अलीगढ़, जुलाई 31 -- अलीगढ़। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा संचालित गंगा पुस्तक परिक्रमा 2025 का पड़ाव रामघाट रोड स्थित ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में रहा। गंगा को केंद्र में रखते हुए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 270 विद्यार्थियों ने सहभाग किया। कहानी के विशेष सत्र में लेखक डॉ चन्द्रशेखर शर्मा ने अपनी कहानी जंगल में मेट्रो विद्यार्थियों के बीच सुनाई। प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने विद्यालय में बस का स्वागत किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या सुधा सिंह, पल्लव शर्मा, ज्योति सिंह, कनिष्का अग्रवाल, रितु यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...