संभल, जुलाई 16 -- जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत द्वारा संचालित गंगा पुस्तक परिक्रमा के अंतर्गत पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय, आटा में एक रचनात्मक एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को रोचक और प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से गंगा नदी की पौराणिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्ता से परिचित कराया गया। बच्चों ने अपनी कल्पनाओं और रंगों के माध्यम से गंगा संरक्षण का संदेश प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य चयनिका वाष्र्णेय ने कार्यक्रम की सफलता में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम ने बच्चों के भीतर रचनात्मकता के साथ-साथ पर्यावरणीय चेतना को भी जागृत किया तथा गंगा नदी के प्रति भावनात्मक जुड़ाव को प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में...