संभल, जुलाई 15 -- कलक्ट्रेट परिसर बहजोई में सोमवार को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत द्वारा संचालित गंगा पुस्तक परिक्रमा कार्यक्रम के अंतर्गत सचल पुस्तक वाहन का निरीक्षण जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया द्वारा किया गया। जिलाधिकारी डॉ. पैंसिया ने कहा कि यह पहल बच्चों में रचनात्मकता, पर्यावरणीय चेतना और गंगा के प्रति भावनात्मक जुड़ाव को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने निर्देश दिया कि जनपद के पीएम श्री विद्यालयों में रचनात्मक गतिविधियों का शुभारंभ कर इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संभल विकास चंद्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...